रांझी के बदमाश गंगू सहित 9 साथियों को पुलिस ने दबोचा : देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस, तथा स्कार्पियो जब्त
बड़ी वारदात को देने जा रहे थे अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जबलपुर, यशभारत। रांझी के बदमाश गंगू सहित नौ आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। जिनके पास से एक देसी पिस्टल, कारतूस और स्कॉर्पियों जब्त की गई है। आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि थाना रांझी का सक्रिय बदमाश गंगू उर्फ आकाश यादव दोस्तों के साथ स्कार्पियो क्रमांक एमपी 20 बीबी 0786 में बैठा है, सभी बदमाश एक साथ बड़ा पत्थर से रक्षा नगर तरफ कोई गम्भीर वारदात करने जा रहे हैं । जिसके बाद पुलिस ने स्कार्पियो का पीछा कर नितिन पटैल 26 वर्ष निवासी बजरंगनगर रांझी, बदमाश गंगू उर्फ आकाश यादव 30 वर्ष निवासी बड़ापत्थर रक्षा नगर कालोनी एवं पीछे वाली सीट में भरतकुमार दाहिया 35 वर्ष निवासी रांझी, अतुल सोनी 25 वर्ष निवासी बजरंगनगर, डालू उर्फ डालचंद पटैल 39 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर , तथा किशोरी भूमिया 28 वर्ष, हरीशंकर विश्वकर्मा 40 वर्ष निवासी सुभाषनगर, विनय उर्फ छोटू ठाकुर 32 वर्ष निवासी सुअरकोल थाना खमरिया, दिनेश सोनी 32 वर्ष निवासी नई बस्ती सर्रापीपल को दबोच लिया। सीट के नीचे एक देशी पिस्टल जिसमें एक कारतूस लोड था जब्त किया गया है।