जबलपुरमध्य प्रदेश
रविकान्ता सबलोक का निधन : अंतिम यात्रा दोपहर 2 बजे नक्षत्र नगर स्टार सिटी से
जबलपुर यश भारत / रिटायर्ड जेलर स्व. पुरुषोत्तम सबलोक की धर्मपत्नी श्रीमती रविकान्ता सबलोक का 77 वर्ष की आयु में सोमवार 06 जनवरी की दोपहर में देवलोक गमन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा आज मंगलवार 07 जनवरी को दोपहर 2 बजे उनके निवास-192, नक्षत्र नगर स्टार सिटी फेस 3 ए, से रानीताल मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।
दिवंगत श्रीमती रविकान्ता सबलोक अपने पीछे 3 पुत्र दिलीप, गौरव, राहुल सबलोक तथा एक पुत्री वर्षा- पंकज वाधवा समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। वे यश भारत समूह के सागर संभागीय ब्यूरो चीफ डॉ संदीप सबलोक की चाची थीं। यश भारत पत्र समूह ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।