जबलपुरमध्य प्रदेश
रंजिशन ईंट से हमला कर खोल दिया सिर : स्कूल के पास खड़े युवक पर जानलेवा हमला, एफआईआर

जबलपुर, यशभारत। थाना पनागर अंतर्गत नरगवां स्कूल के पास खड़े एक युवक से पहले तो आरोपी ने जमकर गालीगलौच की और जब विरोध किया तो ईंट से सिर में हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि धनीराम कोल 46 वर्ष निवासी ग्राम नरगवां ने बताया कि वह नरगवां स्कूल के पास खड़ा था तभी गांव का अनंतराम प्रजापति और उसके साथी गाली गलौज करने लगा, उसने अनंतराम को गालियां देने से मना किया तो आरोपी ने ईंट से हमलाकर सिर लहूलुहान कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तो अनंतराम भाग गया। पुलिस अब आरेापी को तलाश करने में जुटी है।