योजना अपार, आवास योजना का बंटाढार : लेमा गार्डन में अवासों में कब्जा, किराएदारों को मकान देकर वसूल रहे रकम, सर्वे में खुल गयी पोल

जबलपुर, यशभारत। प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों को छत मुहैया कराने लागू की गई थी। लेकिन रसूखदारों और दबंगों ने उक्त योजना में पलीता लगाते हुए आवासों पर कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं प्रशासन की नाक के नीचे अनेक प्रभावशाली व्यक्तियों ने अपने नाम पर अनेक आवास आवंटित कराकर, किराए पर चला दिए। आज बुधवार को सुबह जब नगर निगग, पुलिस-प्रशासन ने सर्वे में कागज मिलान किए तो देखकर दंग रह गए। क्योंकि यहां अनेक लोग वर्षों से किराए में रहते मिले तो कहीं, एक ही व्यक्ति के नाम पर अनेक आवास आवंटित है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि ऐसे लोगों पर शासकीय संरचनाओं के दुरुपयोग करने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
सीएसपी अखिलेश गौर ने मौके से मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लेमा गार्डन में माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार नगर निगम, पुलिस प्रशासन द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। नगर निगम की टीम द्वारा किए जा रहे सर्वे में पाया गया है कि कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है तो वहीं कुछ लोगों ने आवास किराए पर देकर रखे है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि यहां किराए पर रह रहे अकरम और भग्गू का नाम सामने आया है। साथ ही अनेक अनेक पार्षद और प्रभावशाली लोगों के नाम सामने आए है। मामले की जांच कर, जो पात्र होगा उसे आवास आवंटित किया जाएगा और योजना में गरीबों का हक मारने वालों पर एफआईआर दर्ज कर, विधिवत कार्रवाई की जाएगी।