जबलपुरमध्य प्रदेश
योजनाएं अपार जल जीवन मिशन का बंटाढार : जल संकट : भ्रष्टाचार ने अटकाया काम
मण्डला , यश भारत l जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में पेयजल संकट निवारण के अन्तसर्गत जल जीवन मिशन में भारी लापरवाही मनमानी और धांधली हो रही है।
मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम परसवाड़ा में जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही एवं मनमानी देखी जा रही है पानी सप्लाई की टंकी का काम अधूरा पड़ा हुआ है, पाइपलाईन बिछाने का काम भी पूरा नहीं हो पाया है ।
प्रत्येक घरों में कनेक्शन देने का काम भी लटका हुआ है बिजली विभाग द्वारा भी विद्युत कनेक्शन करने का काम नहीं किया जा रहा है जिससे यहां पर पानी की समस्या दिनों दिन बढ रही है नागरिकों की मांग है कि संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए और शीघ्र ही नल जल योजना ग्राम में प्रारंभ की जावे।