योग का कमाल : साइकिल चलाते हुए सर में डंडा रखकर 55 वर्षीय बुजुर्ग का संतुलन देख हर कोई हैरान

जबलपुर, यशभारत। आपने अक्सर सर्कस में जाकर करतब-बाज को करतब कर संतुलन बनाते हुए देखा होगा। लेकिन एक 55 वर्षीय बुजुर्ग की कमाल की बैलेंसिंग देख लोग दांतो तले उंगलियाँ दबा लेते हैं, जी हाँ, हम बात कर रहे है 55 वर्षीय बुजुर्ग अजय कुमार तिवारी शोभापुर निवासी की। जिनकी बैलसिंग पावर कमाल की है।
55 वर्षीय बुजुर्ग शहर में सेक्युरिटी गार्ड का काम करते है । वह रोजाना साइकिल से काम पर जाते है,लेकिन सिर्फ साइकिल साधारण नहीं जब वह घर से निकलते है तो एक 8 फ़ ीट लंबे डंडे को अपने सर पर रख़कर साइकिल पर सवार होकर लगभग 8 किलोमीटर अपने काम पर जाते है,कभी उनके सर पर डंडा होता है तो कभी साईकिल चलाते चलाते एक उंगली पर वह डंडे को बैलेंस कर साइकिल चलाते हुए नजर आते है। लेकिन मजाल है कि कितनी भी भीड़ सड़क पर हो, पर डंडा उनके सर या उंगली से नीचे गिर जाए। इस करतब को देख लोग हैरान है।
यह योग है
वही जब अजय तिवारी से पूछा गया कि वह ये सब कैसे कर लेते है तो उन्होंने बताया उन्हें शुगर की गंभीर बीमारी हो गयी थी उसके बाद लगभग 6 सालों से वह निरंतर योग कर रहे है। सुबह उन्होंने पहाड़ी पर जाकर योग कर अपने मन को एकाग्रत कर धीरे-धीरे बैलेंस बनाना सीखा, वहीं उनकी शुगर की बीमारी भी बिल्कुल ठीक हो गयी,और उन्होंने ये बैलेंसिंग का योग सीखा। उन्होंने इस दौरान कहा कि हर मनुष्य को योग करना चाहिए। इससे गंभीर से गंभीर बीमारी भी ठीक होती है और तन मन सब स्वस्थ रहता है। अगर जीवन मे योग करेंगे तो हमेशा निरोगी रहेंगे,वही जो योग नही करेगा उसे रोग होगा।