जबलपुरमध्य प्रदेश
ये देखी है चायना चाकू की धार….और करने जा रहा था वार….
गढ़ा पुलिस ने युवक को दबोचा, पूछताछ जारी

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा पुलिस ने चायना चाकू के साथ एक युवक को उस वक्त दबोच लिया जब शुक्रवार की देर रात दबंग आरोपी चायना चाकू की धार दिखाकर, लोगों पर वार करने की धमकियां दे रहा था। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देव रजक पिता भीमा रजक गढ़ा का निवासी है। जो दरमियानी रात क्षेत्र में चायना चाकू चकमाकर दहशत फैला रहा था। पुलिस ने आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।