जबलपुरमध्य प्रदेश
युवक को दबोचकर तीन दबंगों ने की चाकूबाजी : पुराने विवाद पर दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के महुआखेड़ा में दरमियानी रात पुराने विवाद के चलते घर जा रहे युवक को तीन दबंगों ने बीच रास्ते रोककर पहले तो जमकर धुनाई कर दी और फिर बाद में चाकूओं से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और वहीं मरणासन्न छोड़कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगों ने पीडि़त को उठाकर अस्पताल में भर्ती किया। वहीं पीडि़त युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विशाल कोरी पिता राजकुमार कोरी 22 साल ने बताया कि वह महुआखेड़ा का निवासी है। उससे प्रकाश चौधरी, सौरभ चौधरी, मनीष चौधरी रंजिश रखते है। देर रात जब वह घर जा रहा था तभी राजुल ग्रीन सिटी में रास्ता रोककर उससे जमकर मारपीट कर दी और चाकुओं से वार कर घायल कर दिया। पुलिस आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।