युवक के ऊपर से निकल गया भारी वाहन : करौंदा नाला में मिली युवक की लाश

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के करौंदा नाला के पास आज मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक की खून से लथपथ लावारिस शव देखा गया। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों का भारी जमावड़ा लग गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम हेतु भेजते हुए मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
अधारताल पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दरमियानी रात सूचना आई थी कि करौंदा नाला में एक युवक का शव लावारिस हालत में पड़ा हुआ है। जिसके बाद मौके पर पहुंची एफएसएल टीम सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पड़ताल शुरु कर दी है। प्रथम दृष्टया कयास लगाए जा रहे है कि कोई भारी वाहन युवक को रौंदकर फरार हो गया है।
नहीं हो सकी शिनाख्त
पुलिस ने बताया कि शव मिलने के बाद जिले के सभी थानों में युवक की फोटो भेज दी गई है साथ ही आसपास के गांवों में पूछताछ की गई है, लेकिन अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। अब पूरी पड़ताल के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो सकेगी।