युवक की मौत : खेत में काम कर रहा था गिरी बिजली, परिजनों का बुरा हाल

डिंडौरी यश भारत। जिले के बजाग विकासखंड अंतर्गत ग्राम अंगई में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई है। हादसे के समय युवक खेत में काम कर रहा था।
खेत में काम कर रहे लोगों ने किसी तरह भागकर युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी सांस छूट चुकी थी। स्वजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अग्रिम कार्रवाई में बजाग पुलिस जुट गई है ।
खेत में कृषि कार्य में लगे युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक मनोहर पिता विष्णु मरावी अपने खेत में काम कर रहा था। उसी दौरान अचानक तेज वर्ष के साथ आकाशीय बिजली इसके ऊपर गिर गई, जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय व स्वजनों की मदद से शव को बजाग मुख्यालय के सरकारी अस्पताल लाया गया है। अग्रिम कार्रवाई में बजाग पुलिस जुट गई है ।