जबलपुरमध्य प्रदेश
युवक की उतराती मिली लाश… क्षेत्र में हड़कंप पढ़ें पूरी खबर
मंडला, यशभारत l राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर ग्राम खडदेवरी पईपरपआनई नर्मदा जी के पुल के नीचे अज्ञात युवक की लाश मिली है जिसकी उम्र लगभग 35वर्ष हिरदेनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची जांच जारी हैl
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि लाश किसकी है अभी तक पता नहीं चल सका है ऐसे में सभी संबंधित थानों को खबर की गई है, इसके साथी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है।