या अली, या हुसैन के नारों की गूंज, शहर में निकला अली गोल जुलूस
कटनी, यशभारत। पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की शहादत के मातमी पर्व मोहर्रम के आठवें दिन आज 15 जुलाई को अली गोल का जुलूस निकाला गया। मिशन चौक से शुरू होकर जुलूस मुख्य मार्गों से होते हुए सुभाष चौक पहुंचा। इस अवसर पर जगह जगह लंगर का आयोजन किया एवं शरबत का वितरण किया गया। जुलूस दिलावर चौक से नगर निगम रोड, सुभाष चौक पहुंचा। जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों की उपस्थिति रही। कल मोहर्रम की 9 तारीख 16 जुलाई शहादत की रात है। रात 1 बजे से रात्रि 1.30 बजे के बीच समस्त ताजिये, सवारी व अखाड़े ढोल दिलावर चौक में एकत्रित होकर रजा चौक मौला चौक से नगर निगम के सामने से होता हुआ कमानिया गेट जायेगा, वहां सवारिया सुभाष वार्ड के मोहल्ले में जायेगी, वहां मघई मंदिर से होते हुये कमानिया गेट पहुंचेगा। खिरहनी फाटक का ताजिया भी कमानिया गेट पहुंचेगा। लगभग दो घण्टे मजमा स्व. गुलाम भाई की दुकान के सामने रूकेगा। इसके बाद सुभाष चौक व थाने से होता हुआ दिलावर चौक आयेगा और वहीं पर जुलूस का समापन होगा। देर रात तक कमानिया गेट पर ताजिया सवारी एकत्रित होंगी व सुबह 4.30 बजे तक जुलूस वापिस होगा।