यहां की जमीन उगल रही गांजा : अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी …पढ़ें पूरी खबर

यश भारत शहपुरा।डिंडोरी के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रिया गांव में तीसरे दिन भी पुलिस लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है, दरअसल बीते दो दिनों से इलाके में जमीन गांजा उगल रहा हैl
रविवार के दिन एसटीएफ,जबलपुर टाइगर स्ट्राइक फ़ोर्स, वन विभाग़,व जिला पुलिस बल द्वारा करीब 940 किलो गांजा सहित, विस्फोटक सामान, वन्य जीव शिकार के औजार सहित करीब एक दर्जन बाइक बरामद हो चुका है जिसकी मार्केट बेल्यू चार करोड़ बताई जा रही है,वही दूसरे दिन भी करीब एक क्विंटल गांजा बरामद हुआ है,अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है, अब सवाल यही है की इतनी बड़ी मात्रा में ये मादक पदार्थ कहां खपाया जा रहा था, और इसका कनेक्शन क्या है फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जाँच कर रही है और कुछ संदिग्ध लोगों का बैंक खाते की जानकारी भी जुटाई जा रही है।