
जबलपुर यशभारत। शहर में सुबह से ही जन्मदिन समारोह में शामिल युवक के हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा था जिसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। वायरल वीडियो में दिख रहे युवक ने पहले तो जन्मदिन की पार्टी में तीन राउंड फायर किए थे जिसके बाद उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में उसे वायरल कर दिया। वायरल होने के उपरांत वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस द्वारा वीडियो की जांच करते हुए युवक की पहचान करके उसे कोतवाली थाने ले आई है और युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि वायरल विडियो की जांच के बाद युवक की शिनाख्त की गई है और युवक पर एफआईआर दर्ज करके वैधानिक रूप से कार्रवाई की जा रही है।
कोतवाली थाना का किया घेराव
कोतवाली पुलिस द्वारा युवक की गिरफ्तारी करने के बाद विधायक, कांग्रेस नगर अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने का घेराव किया साथी उन्होंने पुलिस कार्यवाही को गलत बताते हुए गिरफ्तार किए हुए युवक को रिहा करने की मांग की है