*यश भारत बिग ब्रेकिंग* *दो लाइनों के बीच में फंसी मालगाड़ी यातायात बाधित*
*बागरा तवा का मामला अधिकारी मौके पर रवाना*
जबलपुर यश भारत/
पश्चिम मध्य रेलवे बागरा तवा में आज शाम उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब जबलपुर की ओर से कोयला लोड कर इटारसी की ओर अपलाइन से जा रही मालगाड़ी अचानक डाउन लाइन पर आ गई उक्त मामले की जानकारी जैसे ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो है मौके पर रवाना हो चुके इधर रेलवे सूत्रों ने बताया कि मालगाड़ी के कुछ डिब्बे अप लाइन में है तो वहीं कुछ डिब्बे डाउन लाइन में है रेलवे सूत्रों के अनुसार इस घटना के बाद इटारसी एवं जबलपुर दोनों दिशाओं का यातायात प्रभावित है जानकारों के अनुसार पॉइंट की गड़बड़ी के कारण यह घटना घटित हुई है संबंधित अधिकारियों द्वारा इसकी जांच की जा रही है उल्लेखनीय है कि इटारसी की ओर से यदि कोई गाड़ी जबलपुर की ओर आ रही होती तो किसी भी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था विस्तृत समाचार प्रतिक्षित है/