कटनीमध्य प्रदेश

यशभारत विजन कटनी: कटनी शहर को मूलभूत सुविधाओं की दरकार

मिले जुले प्रयासों से निकलेगा समाधान

कटनी। शहर के सुनियोजित विकास के लिए यशभारत द्वारा विजन कटनी की शुरूआत एक सराहनीय पहल है। इसके माध्यम से शहर के लोग अपने सुझाव देकर जनप्रतिनिधियों से सवाल कर रहे हैं। यशभारत द्वारा शहर विकास लिए स्थानीय लोगों से रायशुमारी की जा रही है। इस रायशुमारी से शहर में विकास को लेकर एक एजेंडा तैयार हो रहा है और जनप्रतिनिधि इस एजेण्डे को ध्यान में रखते हुए कटनी के हक की बात को सरकार तक पहुंचा रहे हैं। जल्द ही इसके सुखद परिणाम भी देखने को मिलेंगे। कटनी का विकास बहुत ही गंभीर विषय है। अभी कटनी शहर मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। पानी, बिजली, सडक़, नाली, खेल के मैदान, पार्क, अंडरग्राउंड बिजली के तार, पानी, गैस की लाइन, सडक़ों पर घूमते आवारा पशु और गौवंश, यह प्रमुख समस्या है। हर मोहल्ले में झूलते तारों के ढेर, टूटी गड्ढों से युक्त सडक़ें, अराजक यातायात व्यवस्था। विकसित रेलवे स्टेशन, रेलवे की पार्किंग, शहर की पार्किंग, बस अड्डा, ट्रांसपोर्ट नगर, विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पासपोर्ट कार्यालय, हवाई अड्डा, वार्डों में जल, घर-घर तक कब तक पहुंचेगा। सरकारी हॉस्पिटल भी है, उसमें डॉक्टरों और व्यवस्थाओं की कमी। कटनी जिला घोषित होने के बाद से आज तक विकास की बांट जोह रहा है। राजनैतिक इच्छा शक्ति के अभाव में आज कटनी जिला दमोह, सतना, रीवा से बहुत पीछे पहुंच गया है। चाहिए तो बहुत कुछ पर, शहर के चारो कोनों में और बीच में पार्क और फुट वे तैयार हो, जिसमे बुजुर्ग, बच्चे, औरतें सुबह शाम जा सकें। योग, व्यायाम कर सकें और घूम कर स्वस्थ रह सकें। अन्य शहरों में आप देखेंगे तो हर जगह हरियाली और उद्यान मिलेंगे। एक अच्छा समय है। यदि प्रशासन कुछ जगह चिन्हित करे और इसी मौसम में वृक्षरोपण करें ताकि आने वाले वर्षों में वो बड़े रूप में विकसित उद्यान का रूप ले सकें। उससे बढ़ते हुए तापमान से भी शहर को राहत मिलेगी। शासन, प्रशासन के साथ ही स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
-रजनीश मिश्रा, व्यवसायी

Screenshot 20240713 160816 WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button