यशभारत ब्रेकिंग …..5 साल की मासूम की मौत कुंए में डूबने से हुई, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा, शव रखकर प्रदर्शन
जबलपुर, यशभारत। घर से खेलते-खेलते गायब हुई 5 साल की अमोली का शव नगर निगम जोन कार्यालय के पीछे आज मंगलवार को अलसुबह शक्ति नगर रोड पर ढलान के पास बने कुएं में बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि प्रारंभिक पीएम रिपोर्ट पर बच्ची की मौत पानी में डूबने से हुई है। लेकिन पुलिस हरेक एंगल से जांच-पड़ताल कर रही है।
गौरतलब है कि इंद्रा नगर निवासी शीला प्रजापति ने थाने में शिकायत करते हुए बताया था कि नगर निगम जोन कार्यालय क्रमांक 3 रामपुर गोरखपुर निवासी कुमारी अमोली प्रजापति उम्र 5 वर्ष 9 माह की 19 दिसंबर 2021 को दोपहर 2 बजे खेलते-खेलते घर से बिना बताए चली गई। जिसके बाद शहर के करीब छ: थानो की पुलिस सरगर्मी ेसे बच्ची को तलाश करने में जुटी थी। बच्ची का कुंए में शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप है।
रामपुर चौकी में शव रखकर प्रदर्शन, एसपी मौके पर
मासूम की मौत के बाद क्षेत्रीय जनों ने रामपुर चौराहे पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और शव रखकर मांग की गई कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर, कार्रवाई की जाए। क्षेत्रीय जनों का आरोप है बच्ची को किडनैप कर, प्रताडि़त किया गया है और पाप छुपाने के लिए बच्ची को कुंए में फेंक दिया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आक्रोशित भीड़ को न्याय का आश्वासन दिया है।