देश
यशभारत ब्रेकिंग : प्रयागराज जा रहा परिवार हादसे का शिकार, 407 से भिड़ी ट्रेवहलर, महिला की मौत, एक दर्जन घायल

कटनी। बेंगलुरु कर्नाटक से प्रयागराज जा रही ट्रैवलर बस आज दोपहर पिपरोन्ध के पास खड़े 407 वाहन से टकरा गई। जिसमे एक।महिला की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सभी लोग एक ही परिवार के थे। परिवार के सदस्यों से भरी बस झिंझरी चौकी अंतर्गत पीरबाबा के आगे अग्रवाल ढाबा के पास भूसे से भरे 407 वाहन से टकरा गई। जिसमें सवार 13 लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई।
