यशभारत फॉलोअप : एनकेजे में हत्या के बाद रात भर तनाव, तैनात रहा पुलिस बल, हत्या के सभी पांच आरोपी पुलिस हिरासत में
कटनी, यशभारत। एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत वंशकार बस्ती में सोमवार की शाम हुए खूनी संघर्ष में 19 वर्षीय युवक साहित वंशकार की हत्या के बाद पूरी रात क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित रही, हालांकि यहां कई थानों का पुलिस बल किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया था। पुलिस की टीमें भी भी रात भर पेट्रोलिंग करती रहीं। पुलिस ने रात में ही हत्या के सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।
विदित हो कि एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिलक कॉलेज रोड पर स्थित वंशकार बस्ती में सोमवार की शाम दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। लाठी-डंडे और चाकू लेकर दो पक्ष टकरा गए और जमकर मारपीट हुई। संघर्ष में झर्रा टिकुरिया निवासी 19 वर्षीय साहिल पिता गोपाल वंशकार पर दूसरे पक्ष ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। आनन फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारपीट में आठ लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया है। वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अस्पताल में साहिल की मौत के बाद परिजन आगबबूला हो गए और हंगामा कर दिया। सूचना पाकर कोतवाली टीआई आशीष शर्मा, रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव, एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाईश देकर शांत कराने की कोशिश की लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए। खूनी संघर्ष व अस्पताल में हंगामे की सूचना पाकर एसपी अभिजीत रंजन, एएसपी डॉ संतोष हेहरिया भी अस्पताल पहुंचे। यहां घायलों से मिले और परिजनों से चर्चा की। हंगामा कर रहे परिजनों को समझाइश देकर कहा कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर अफसरों ने मुआयना किया। बताया जाता है कि हत्या की वारदात में शामिल आरोपियों की तलाश करते हुए हिरासत में लिया गया है।