यशभारत प्रायोजित नवरास गरबा महोत्सव आज शाम से, टीवी फेम जसु बिसु के गरबा गीतों पर कदमताल करेंगे प्रतिभागी
कटनी, यशभारत। महाकोशल के सर्वाधिक प्रसारित सांध्य दैनिक यशभारत द्वारा मीडिया प्रायोजित टीम नवरास तथा इवेंट फैक्ट्री के तत्वावधान में नवरास गरबा महोत्सव का भव्य शुभारंभ आज 5 अक्टूबर को शाम 6 बजे सेे होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संदीप जायसवाल एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में हाईकोर्ट की अधिवक्ता डॉ नुपुर धमीजा रंजन की उपस्थिति रहेगी। यशभारत के संस्थापक आशीष शुक्ला कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। नवरास गरबा महोत्सव का आयोजन सत्यम मैरिज गार्डन में आज 5 और कल 6 अक्टूबर को किया गया है। गरबा महोत्सव के संयोजक और टीम नवरास के अध्यक्ष आदेश खरया ने बताया कि आज महोत्सव के पहले दिन गुजरात के पारंपरिक गरबा महोत्सव का मॉर्डन लुक देखने को मिलेगा, जहां प्रतिभागी मॉर्डन गरबा आउटफिट में डाकला, सनेडो, टिमली, गरबा रास और डांडिया की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान मां मजीसा जसोल धाम राजस्थान के परम भक्त और वाइस ऑफ इंडिया एंड टीवी फेम जसु बिसु द्वारा लाइव परफॉर्मेंस भी दिया जाएगा। जसु के गरबा गीतों पर पांच साल से लेकर 65 साल तक के प्रतिभागी ताल से अपने कदम मिलाकर गरबा की शानदार प्रस्तुति देंगे।
830 प्रतिभागी देंगे प्रस्तुति
नवरास गरबा महोत्सव का इंतजार 830 प्रतिभागी पिछले एक महीने से कर रहे थे। विगत 10 दिनों से जी तोड़ मेहनत कर गुजरात के ख्यातिलब्ध प्रशिक्षकों से गरबा के गुर सीख रहे नवरास गरबा महोत्सव के प्रतिभागियों में मुख्य कार्यक्रम के लिए उत्साह देखते ही बन रहा है।