यशभारत परिवार के सदस्यों ने अपार भक्तिभाव से दी गणपति बप्पा को विदाई, 2007 से चला आ रहा स्थापना का सिलसिला, निवार नदी में धूमधाम से विसर्जन

कटनी। मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित सांध्य दैनिक यशभारत के कटनी कार्यालय में अपार भक्तिभाव के बीच 10 दिवसीय गणेशोत्सव पर्व का समापन हुआ। 2007 में यशभारत पत्र समूह की स्थापना के साथ ही गणेशोत्सव पर्व धूमधाम से मनाए जाने की परंपरा चली आ रही है। संस्थान में इस बार भी प्रतिमा स्थापित कर सदस्यों ने 10 दिनों तक गणपति की अराधना की। यशभारत अखबार और इसके अधिकृत पोर्टल ( yashbharat.co.in ), यशभारत टीवी, यूट्यूब चैनल, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के बीएसएनएल के पास द्वारका सिटी रोड, बरगवां स्थित कार्यालय में दस दिन तक पूजन, आरती, भजन कीर्तन का सिलसिला चला।
आज अनंत चतुर्दशी को पंडित रामभूषण तिवारी काजू महाराज के सानिध्य में विसर्जन की पूजा संपन्न हुई। हवन के साथ पर्व का समापन हुआ। सभी ने गणपति से कामना की कि 18 वर्षों से जिस तरह सांध्य दैनिक यशभारत ने अपनी खबरों से लाखों पाठकों का भरोसा जीता है, वैसे ही आगे भी यशभारत पर प्रभु कृपा बनी रहे। पूजन के मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सोनी, श्रीमती रुकमणी सोनी, यशभारत के संपादक आशीष सोनी, सहायक संपादक आशीष रैकवार, सिटी रिपोर्टर संजय खरे, विज्ञापन प्रबंधक कृष्णकुमार ठाकुर, मार्केटिंग मैनेजर आलोक त्रिपाठी, संपादकीय सहयोगी मनीष गुप्ता, पूर्व पार्षद शिल्पी सोनी, रेनू रैकवार, प्राची खरे, डॉ सुरेंद्र राजपूत, ओमप्रकाश प्यासी, अनंत गुप्ता, श्याम तिवारी, नरेश कुमार देवानी, शिवा बर्मन, अजय महतो आदि सहित अन्य लोगो की मौजूदगी रही।








