यशभारत कार्यालय में उल्लास के साथ मनाई गई गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकांत अग्निहोत्री भोलाबाबू ने किया ध्वजारोहण

कटनी। महाकौशल के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले सांध्य दैनिक यशभारत कार्यालय में गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ उल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकांत अग्निहोत्री ( भोलाबाबू ) ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके उपरांत भारत माता और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तेलचित्रों पर माल्यार्पण किया गया। ध्वजपूजन के बाद राष्ट्रगान हुआ।
बीएसएनएल ऑफिस के पास, द्वारका सिटी रोड बरगवां स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सोनी ऋतुराज, भाजपा नेता कामेंद्र सिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद राजेंद्र सोंधिया, पूर्व पार्षद शिल्पी सोनी, क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक मोहन मिश्रा, किशोर कांचकार की मौजूदगी रही। सभी ने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने का संकल्प लिया। अपने उद्बोधन में अतिथियों ने यशभारत परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अखबार की निष्पक्षता और सटीक खबरों की सराहना की। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर यशभारत परिवार के सदस्यों ने किया। वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकांत अग्निहोत्री भोलाबाबू का सम्मान भी किया गया। मिष्ठान वितरण और स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर यशभारत के समूह संपादक आशीष सोनी, सहायक संपादक आशीष रैकवार, पत्रकार संजय खरे, विज्ञापन मैनेजर कृष्णकुमार ठाकुर, मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव आलोक त्रिपाठी, संपादकीय सहयोगी मनीष गुप्ता, विनोद दुबे, अखिलेश दुबे, प्रताप सुंदरानी, युवा छात्र नेता अंश तोमर, प्रताप सुंदरानी, कोमल बर्मन, शिवा बर्मन, अजय महतो आदि की मौजूदगी रही।





