जबलपुरमध्य प्रदेश

 म.प्र. लोक सेवा आयोग की राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का 22 केंद्रों पर होगा आयोजन : निष्पक्षता और गंभीरता से संपन्न कराएं – डॉ वीरेंद्र रावत

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ कॉलेज एवं विश्वविद्यालय में शैक्षणिक पदों की पात्रता के लिए म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य पात्रता परीक्षा -2024 आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा रविवार 15 दिसम्बर को शहर के 22 परीक्षा केंद्रों पर एक सत्र में दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में जिला मुख्यालय सागर में 7714 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।

राज्य पात्रता परीक्षा को लेकर सागर सम्भाग के कमिश्नर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने शहर के परीक्षा केंद्रों के लिए नियुक्त किए गए केंद्र अधीक्षक, केंद्र प्रेक्षक, फ़लाईंग स्कॉड, पुलिस नोडल अधिकारी, बिजली विभाग व परीक्षा में संलग्न अधिकारियों को निर्देश दिए कि म.प्र. लोक सेवा आयोग की राज्य पात्रता परीक्षा महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है व इस परीक्षा के संचालन में किसी भी तरह की कोताही न बरती जावे। उनके निर्देश पर समस्त अधिकारियों ने परीक्षा से संबंधित समस्त तैयारी शनिवार को पूरी कर ली है।

परीक्षा कक्ष में वर्जित वस्तुएं इस प्रकार रहेंगी –

आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, केल्कुलेटर इत्यादि, पठन सामग्री, समस्त प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस, जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेण्डल पहनकर आ सकते है। चेहरे को ढंक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा में पेंसिल, रबर (इरेजर) व व्हाईटनर एवं एसेसरीज जैसेः- बालो को बंधाने का क्लचर, बक्कल, किसी भी प्रकार की घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक या चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स व वॉलेट, टोपी, ताबीज पूर्णतः प्रतिबंधित है।

आयोग की परीक्षा में निम्न में से कोई एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर ही आवेदक को प्रवेष दिया जा सकेगा: मतदाता परिचय-पत्र, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, आयकर का पेन कार्ड, केन्द्र एवं राज्य सरकार एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय एवं अन्य नियोक्ताओं द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, पासपोर्ट, फोटो सहित बैंक पासबुक, शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के मामले में शिक्षण संस्था के प्रमुख द्वारा अधिकतम तीन वर्ष पूर्व तक जारी फोटो पहचान-पत्र, राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित नवीनतम फोटो परिचय-पत्र । फोटो परिचय पत्र द्वारा आवेदक की पहचान की पुष्टि न होने पर परीक्षार्थी को परीक्षा देने की अनुमति प्रदाय नहीं की जाएगी।

परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में अपने साथ केवल प्रवेश-पत्र, मूल फोटा आइ.डी. प्रूफ़ एवं दो काले पेन ही ले जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त काई भी सामगी साथ ले जाने जान की अनुमति नही होगी । लोक सेवा आयोग,इंदौर द्वारा इस परीक्षा में संभागीय पर्यवेक्षक श्री ए. बी. गुप्ता को नियुक्त किया गया है । श्री गुप्ता का मोबाईल नम्बर 9425109125 है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu