मौनी अमावस्या पर चित्रकूट-मैहर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ सुरक्षा के लिए सभी थाना प्रभारियों की लगाई गई ड्यूटी
सतना l मौनी अमावस्या के एक दिन पूर्व चित्रकूट और मैहर में भक्तों की अभूतपूर्व भीड़ देखने को मिल रही है। प्रयागराज महाकुंभ के प्रभाव से भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में मंगलवार को करीब ढाई लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, वहीं मां शारदा शक्तिपीठ मैहर में डेढ़ लाख से अधिक भक्तों ने पूजा-अर्चना की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। मैहर में सभी थाना प्रभारियों की ड्यूटी लगाई गई है और पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। चित्रकूट में कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी आशुतोष गुप्ता ने स्थिति का जायजा लेकर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।
चित्रकूट में विशेष सुरक्षा इंतजामों के तहत 450 जवानों की तैनाती की गई है, जिसमें पन्ना, जबलपुर और शहडोल से 75 जवान, डीजी रिजर्व की छठी बटालियन जबलपुर से एक कंपनी, क्यूआरएफ की टुकड़ी और जिला बल के 91 जवान शामिल हैं। अंतरराज्यीय बस अड्डे से मंदिर तक भारी भीड़ देखी गई और सभी पार्किंग स्थल पूरी तरह भर गए। 400 से अधिक बसें श्रद्धालुओं को लेकर पहुंचीं।
29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर और भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके लिए प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली हैं। वाहन पार्किंग से लेकर सुरक्षा तक के सभी इंतजाम किए गए हैं। रीवा से दो डीएसपी भी भेजे गए हैं। वहीं जिले के 250 अधिकारी-कर्मचारी मोर्चे पर हैं। मंदाकिनी नदी के घाटों की निगरानी के लिए एसडीईआरएफ और होमगार्ड को तैनात किया गया है।