मोस्ट वांटेड राहुल बिहारी पुलिस कस्टडी में, करन और विनय की तलाश, माधवनगर पुलिस ने बीती रात मुखबिरों की सूचना पर दबोचा

कटनी, यशभारत। माधवनगर के युवा व्यापारी राकेश मोटवानी पर प्राणघातक हमले की वारदात के बाद से लगातार फरार चल रहे कुख्यात अपराधिक तत्व एवं दर्जनों संगीन वारदातों के आरोपी राहुल बिहारी को अंतत: माधवनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सायबर सेल की मदद और मुखबिरों की सूचना के आधार पर दबिश देते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, हालांकि पुलिस ने अभी राहुल बिहारी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है लेकिन विश्वस्त पुलिस सूत्रों की मानें तो राहुल बिहारी को गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब हो गई है।
गौरतलब है कि कोतवाली अंतर्गत पाल गली के पास विगत 30 जनवरी की रात राहुल बिहारी ने अपने साथियों करन बिहारी, विनय वीरवानी, केतु रजक सहित अन्य दो आरोपियों के साथ मिलकर माधवनगर के युवा व्यापारी रॉकी उर्फ राकेश मोटवानी पर प्राणघातक हमला कर दिया था। उस पर चाकू से दनानदन कई वार किए गए थे। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल राकेश मोटवानी को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे जबलपुर रिफर कर दिया गया था। प्राणघातक हमले की इस सनसनीखेज वारदात के बाद शहर और माधवनगर के व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया था। व्यापारियों ने माधवनगर बंद करते हुए घटना के विरोध में सडक़ों पर आकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। सभा में विधायक संदीप जायसवाल ने पहुंचकर राहुल बिहारी की गुण्डागर्दी को लेकर तीखे तेवर अपनाते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 5 दिन का अल्टीमेटम दिया था। अल्टीमेटम की मियाद कल ही पूरी हुई थी। इस घटना के बाद विधाायक द्वारा पुलिस प्रशासन को आडे हाथ लिए जाने के बाद राजधानी भोपाल में भी हडक़म्प मच गया था। राहुल बिहारी गेंग की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर लगातार दबाव पड़ रहा था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि राहुल बिहारी और उसके भाई करन बिहारी व विनय वीरवानी की पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी।
कानून व्यवस्था को लेकर विधायक निवास पर बैठक
विधायक संदीप जायसवाल के आवास पर आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में व्यापारी सहित समाज के सभी वर्गों के लोगों को बुलाया गया है। राहुल बिहारी गैंग के आतंक, शहर में बढ़ रहे गुंडाराज, अपराधियों को संरक्षण व नशे के कारोबार पर इस बैठक में चर्चा हो रही है। विधायक संदीप जायसवाल ने बताया कि बैठक में सभी से चर्चा करने के बाद आगामी आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी।
मामले में एक आरोपी की सोमवार को गिरफ्तारी
स्टेशन रोड में 30 जनवरी की रात युवा व्यवसायी राकेश मोटवानी पर राहुल बिहारी गैंग द्वारा जानलेवा हमला कर लूटपाट की गई थी। वारदात में शामिल आरोपी शहबाज खान निवासी भट्टा मोहल्ला को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। टीआई आशीष शर्मा ने बताया कि आरोपी शहबाज खान को बैलहटघाट के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। इसके पहले भी कोतवाली पुलिस इस मामले में दो आरोपी केतु रजक व अरमान द्विवेदी को गिरफ्तार कर चुकी है।