मोबाइल पर बात करते समय करंट लगने से मजदूर की मौत
जबलपुर यश भारत/ गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 22 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/
इस घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी में बताया कि गुडहाई तिराहा निवासी 22 वर्षीय रवि भूमिया तथा सूरज घुमिया अक्षय बर्मन एवं जालंधर भूमिया गोसलपुर अस्पताल रोड में एक पुलिया मैं मजदूरी का काम करते थे गत शाम को 5:30 बजे तक तीनों ने काम किया काम बंद होने के बाद रवि भूमिया के 2 साथी शराब लेने के लिए चले गए इसी दौरान है वहां पर बनी एक बाउंड्री वॉल के ऊपर खड़े होकर किसी से फोन पर बात कर रहा था ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन से टकरा गया जब उसके 2 साथी वापस आए तो रवि भूमिया गड्ढे पर पड़ा हुआ था जिसको घर लेकर आए इसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सिहोरा अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद रवि भूमिया को मृत घोषित कर दिया सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्यवाही के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/