मोबाइल छीनने वाले नाबालिक को छात्रा ने किया पुलिस के हवाले: 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर यश भारत | सिविल लाइन थाना अंतर्गत इलाहाबाद चौक के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने एक छात्रा का मोबाइल छीनकर फरार हो रहे थे कि तभी छात्रा ने साहस दिखाते हुए पीछे बैठे नाबालिक को पकड़ लिया| शोर मचाने पर आसपास के लोग आरोपी युवक को थाने लेकर पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को 24 घंटे के अंदर दबोच लिया| पकड़ा गया आरोपी पुराना बदमाश है जिसके खिलाफ अनेक अपराध दर्ज है|
जानकारी अनुसार थाना सिविल लाईन में कु. संध्या आर्मो उम्र 21 वर्ष निवासी रामनगर शाहीनाला तिलवारा स्थानीय निवासियो के साथ एक 13 वर्षिय किशोर को पकडकर लाते हुए बताया कि वह महाकौशल कालेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है, आज सुबह लगभग 11-30 बजे मोबाईल से बात करते हुये कालेज जा रही थी जैसे ही इलाहबाद बैंक चौक के पास पहुंची तभी पीछे से एक बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकिल पर 2 लडके आये, पीछे बैठे लडके ने झपट्टा मारकर उसके हाथ से मोबाईल छीन लिया तथा दोनो भागने लगे तभी उसने दौडकर पीछे बैठे लडके की जैकिट पकड कर खींच ली, जो उसके साथ धक्का मुक्की कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे आसपास के लोगों ने दौडकर पकड लिया, मोटर सायकिल चलाने वाला मोटर सायकिल लेकर तेजी से भाग गया। पकडे गये किशोर से सख्ती से पूछताछ करने पर भागने वाले का नाम समीर खान निवासी टेढीनीम हनुमानताल बताया। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
जांच टीम ने आरोपी को दबोचा
पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी. भारद्वाज के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन उप निरीक्षक महेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में सिविल लाईन एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर लगायी गयी।
सख्ती से पूछताछ जारी
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये समीर खान उम्र 20 वर्ष निवासी टेढीनीम बाबा टोला हनुमानताल को घेराबंदी कर पकड़ा गया, 13 वर्षे किशोर से छीना हुआ मोबाइल एवं पूछताछ करते हुये समीर खान के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकिल जप्त करते हुये और भी प्रकरणों में पूछताछ जारी है।
अनेक अपराध है दर्ज
जानकारी अनुसार पकड़ा गया आरोपी समीर खान अपराधी प्रवृत्ति का है पूर्व में थाना कैंट, विजयनगर, गढ़ा में लूट की वारदात में पकड़ा जा चुका है।