प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में मेट्रो सेवा की शुरुआत की। मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के बाद उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ मेट्रो की सवारी की। स्टूडेंट्स ने पीएम मोदी से बातचीत भी की। इससे पहले उन्होंने सबसे पहले नागपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। ये देश की छठवीं वंदे भारत ट्रेन है। यह ट्रेन नागपुर से रायपुर के बीच चलेगी। पीएम शनिवार सुबह नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया। मोदी महाराष्ट्र में 75 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे। वे 520 किमी लंबे हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। AIIMS नागपुर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद PM मोदी गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
Related Articles
Leave a Reply