मॉडल हाई स्कूल के 79 बैच का गुरु वंदन : पुराने दिनों को किया याद

जबलपुर, यशभारत। मॉडल हाई स्कूल के 79 बैच का गुरु वंदन एवं पुनर्मिलन समारोह शाला स्थित शिवप्रसाद निगम परीक्षा भवन में डॉ. ज्योति प्रकाश मुखर्जी के मुख्य अतिथि एवं पूर्व छात्रों एवं पूर्व शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. ज्योति प्रकाश मुखर्जी डॉ. निखिलेश निगम, वर्तमान प्राचार्य मुकेश तिवारी योगेंद्र भार्गव, हिमांशु राय एवं छात्र प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं शाला की प्रार्थना का वाचन किया गया।
मंचासीन अतिथियों का 79 बैंच के छात्रों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया । छात्रों ने अपने गुरुजन का रोली चंदन से टीका कर श्रीफ ल एवं उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। 43 साल बाद अपने गुरुजनों को अपने बीच देखकर उनके साथ बिताए हुए पल याद आ गए। कोई अपने पुराने मित्रों से गले लग कर मिल रहा था तो किसी ने अपने प्रिय शिक्षक से मुलाकात की छात्रों द्वारा शाला का भ्रमण कर पुरानी यादों में खो गये। कार्यक्रम का संचालन राकेश गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन सुबोध बाजपेई ने किया । कार्यक्रम में शैलेंद्र त्रिपाठी , डॉ . दीपक सक्सेना, डॉ. कमलजीत सिंह सेठी, रवि श्रीवास्तव, नवल किशोर ,डॉ .परिमल स्वामी ,डॉक्टर पवन स्थापक , अरुण तिवारी , डॉ. अरुण दवे, मिलिंद कनस्कर, विनय आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफ ल बनाने में राजेन्द्र संकुले सुबोध बाजपेई , मकरंद, शैलेश यादव ,संतोष पाल ,अखिल श्रीवास्तव एवं समस्त 79 बैच के साथियों का योगदान रहा।