मेडिकल स्टोर संचालक चढ़ा पुलिस के हत्थे : खुलेआम बेंच रहा था प्रतिबंधित दवाएं
-दवा बिक्री के 16 हजार 155 रूपये पुलिस ने किए जब्त

जबलपुर, यशभारत। नशा तस्कर शहर में खुलेआम प्रतिबंधित दवाओं को बेंचकर युवाओं को पंगु बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। जिसकी बानगी उस वक्त सामने आई जब थाना ओमती की टीम द्वारा प्रतिबंधित दवा अनाधिकृत रूप से बेचने वाले आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को प्रतिबंधित दवा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों के अन्य गुर्गों की तलाश जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि कुदरत मेडिकल स्टोर का मालिक शेख रमजान खान नाईट्रावेट एवं अन्य प्रतिबंधित दवाईयां बिना डॉक्टर की पर्ची के नशा करने वालों को बेच रहा है । सूचना पर दबिश दी गई जहां स्टोर के मालिक शेख रमजान खान 53 वर्ष निवासी नया मोहल्ला ओमती को दबोचा गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्रतिबंधित दवाई केडी स्टार, नाईट्रावेट, अल्प्राजोलम प्राजो, प्रोक्सीको स्पास, स्पास ट्रांकन प्लस, स्पाजमों प्रोक्सीवान प्लस प्राजो अल्फ ाक्रेन एटिवान, अल्फ ाकेन
दवाएं दुकान में उपलब्ध है। आरोपी शेख रमजान की निशादेही पर भारी मात्रा में दवाओं सहित 16 हजार 155 रूपये जब्त कर कार्रवाई की गई।