मेडिकल लैब टेकनीशियन एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन
13 सूत्री मांगों को लेकर डीन क सौंपा ज्ञापन

जबलपुर, यशभारत। मेडिकल लैब टेकनीशियन एसोसिएशन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर आज सोमवार को डीन कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया, इस दौरान डीन को एक मांग पत्र सौंपा गया जिसमें 13 सूत्री मांगों को जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग रखी गई। संघ समस्त मेडिकल लैब टेकनीशियन एसोसिएशन के वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि लैब टेक्नीशियन के पद का नाम मेडिकल लैब ऑफिसर / मेडिकल लॅब टेक्नीकल ऑफिसर किया जाये। लैब टेक्नीशियन का ग्रेड पे 2800 के स्थान पर 4200 किया जाये। लैब टेक्नीशियन को प्रत्येक 05 वर्ष में पदोन्नति की जाये। 4. संविदा लैब टेक्नीशियनों को नियमित किया जाये। प्रदेश के समस्त टेक्नीशियन असिस्टेंट का पदनाम पूर्व की तरह लैब असिस्टेंट किया जाये एवं ग्रेड पे 26- किया जाये। लैब अटेंडेंट का ग्रेड पे 1300 के स्थान पर 2400 किया जाये। नवनियुक्त लैब टेक्नीशियनों को नियुक्ति दिनांक से ही 100 प्रतिशत वेतन दिया जाये एवं परीवीक्षा अव पूर्ववत 02 वर्ष निर्धारित की जाये।
लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट के नियमित पदों की संख्या बढ़ाते हुए जल्द से जल्द पा पर भर्ती की जाये।मेडिकल लैब टेक्नीशियनों विभागीय प्रशिक्षण / विभागीय परीक्षा के माध्यम से प्रबंधन एवं अन्य अन्य पदों आगे बढऩे के अवसर प्रदान प्रदान किये जाये।लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, लैब अटेंडेंटों को रिस्क अलाउंस या जोखिम भत्ता प्रदान किया जाये रात्रिकालीन ड्यूटी, इमरजेंसी ड्यूटी आदि के लिये अतिरिक्त कार्य भत्ता प्रदान किया जाये। लैब टेक्नीशियनों को नॉन प्रैक्टिस आलाउंस प्रायवेट प्रैक्टिस एवं बेसिक जाँचों के साथ लैब चलाने अनुमति प्रदान की जाये। लैब में कार्य समय और लक्ष्य की पुन: समीक्षा कर नई गाईडलाईन निर्धारित की जानी चाहिये। 13. लॅब टेक्नीशियनों की भर्ती आउटसोर्स के माध्यम से न करते हुए नियमित पदों पर भर्ती की जाये।