मेडिकल में डॉक्टर से झड़प-बाउंसर-गार्ड के साथ मारपीट: तत्काल इलाज को लेकर युवकों ने मचाया उत्पात
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल में शनिवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ युवकों ने अपने मरीज का तत्काल इलाज को लेकर डॉक्टरों से झड़प शुरू कर दी। बीच-बचाव में आए सिक्योरिटी एजेंसी के दो बाउंसर और सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर मामला कायम कर जांच में लिया।
यूडीसी कंपनी बताया कि शनिवार की रात कैजुल्टी में एक मरीज को लेकaर कुछ युवक पहुंचे और जल्द इलाज करने का दबाव डॉक्टरों पर बनाने लगे। डॉक्टरों ने युवकों से कहा कि सभी मरीजों की तरह उनके मरीज का इलाज होगा इस पर युवक भड़क गए और डॉक्टरों से झूमाझपटी पर उतारू हो गए। हंगामे की जानकारी लगने पर गार्ड आकाश बर्मन गोपाल कोष्टा और बाउंसर जितेंद्र चौधरी और देवेंद्र मरावी पहुंचे और युवकों को समझाकर मेडिकल के बाहर कर दिया। कुछ देर बाद अपने अन्य साथियों के साथ युवक पहुंचे और गार्ड और बाउंसर के साथ मारपीट करने लगे। घटना को देखकर अन्य गार्ड भी मौके पर पहुंचे और युवकों को खदेड़कर बाहर किया। मामले की शिकायत गढ़ा थाने में की गई। इस संबंध में गढ़ा पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों की शिकायत पर प्रदीप कुशवाहा और आकाश पटेल युवकों को अभिरक्षा में लिया गया है जिनसे पूछताछ जारी है।