मेडिकल डीन की मनमानी के खिलाफ सड़क पर उतरे डॉक्टर: एमटी फाइनल ईयर छात्रों को प्रेक्टिकल एग्जाम देने से रोका … देखे.. वीडियो…
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल कॉलेज डीन की मनमानी के खिलाफ डॉक्टरों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे एमटी फाइनल ईयर के छात्रों ने आरोप लगाया कि डीन मनमानी कर रही है, इसकी वजह से उनका भविष्य दांव पर है। थ्योरी एग्जाम होने के बाद प्रेक्टिल परीक्षा आज हो रही है लेकिन 8 छात्रों को इस परीक्षा से वंचित रखा जा रहा है। इस संबंध में जब डीन से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई तो डीन का कहना था कि जिन्होंने फीस अदा की है वो ही प्रेक्टिकल परीक्षा दे सकते हैं। छात्रों का कहना था कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि आधी फीस अदा नहीं करने पर परीक्षा से वंचित रखा जाए।
छात्र शैलेंद्र कटारे ने बताया कि 22 छात्रों ने मास्टर ऑफ फिजियोथैरेपी फाइनल ईयर का एग्जाम दिया था जिसमें 14 छात्रों का आज प्रेक्टिकल एग्जाम हो रहा है शेष छात्रों को इस परीक्षा में बैठाने से इंकार कर दिया है। छात्रों ने बताया कि डीन के आदेश पर भविष्य खराब किया जा रहा है क्योंकि इस प्रेक्टिकल परीक्षा में छात्र वंचित होंगे तो उन्हें थ्योरी एग्जाम में भी फेल कर दिया जाएगा।
भरोसा नहीं है तो मार्कशीट मत देना
डीन कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे 8 छात्रों का कहना था कि आधी फीस जमा नहीं की गई जिसके चलते मेडिकल कॉलेज से समय मांगा गया है लेकिन अधिकारियों ने फीस जमा करने के लिए समय देने से इंकार कर दिया। छात्रों ने कहा कि सभी शपथ पत्र देने को तैयार थे साथ ही फीस पूरी अदा होने पर ही मार्कशीट देने की बात कही थी।