WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

मेडिकल जबलपुर में 65 साल की उम्र में खून की दलाली: सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा, एक चोर भी दबोचा गया

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल में खून की दलाली करने वाले एक 65 साल के वृद्व को दबोचा गया है। बीते कई सालों से बुर्जुगता का फायदा उठाकर खून की दलाली कर रहा आरोपी उस वक्त सुरक्षा कर्मियों के हाथों पकड़ा गया जब वह मरीज के परिजनों से खून का सौदा कर रहा था। सुरक्षा कर्मियों ने एक चोर को भी दबोचा है जिसके पास मोबाइल बरामद किया गया है।

6f7f4b48 ccee 49d0 ab0c e8899ab77cfb 1 scaled
चोर को पकड़े हुए सुरक्षा एजेंसी के कर्मी

सुरक्षा एजेंसी अधिकारी विकास नायडू को सूचना मिली कि मेडिकल अस्पताल में 65 साल का एक वृद्धा लंबे समय से खून की दलाली कर रहा है। सूचना के आधार पर सुपरवाइजर पंकज दुबे और दौलत सिंह के साथ मौके पर पहंुचा तो दलाल डाॅक्टर काॅलोनी निवासी छन्नू लाल रजक बरेला निवासी जोगेश चक्रवती से खून दिलवाने के नाम पर 5 हजार रूपए ले रहा था। आरोपी को 5 हजार रूपए लेते हुए दबोचा गया। इसी तरह पुलिस काॅलोनी निवासी सुखदेव बैन काफी समय से मेडिकल के वार्डो में घूमकर परिजनों का सामान चोरी कर रहा था। इसकी हरकतें कैमरे में भी कैद हुई जिसकी सरगर्मी से तालाश थी। सूचना मिली कि अटेंडर संगीता मेहरा का मोबाइल चुराकर सुखदेव बैन फरार हो गया। चोर को पकड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसी के सभी कर्मियों को अलर्ट किया गया और गेट से बाहर आते हुए उसे दबोचा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu