मेडिकल जबलपुर में 65 साल की उम्र में खून की दलाली: सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा, एक चोर भी दबोचा गया
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल में खून की दलाली करने वाले एक 65 साल के वृद्व को दबोचा गया है। बीते कई सालों से बुर्जुगता का फायदा उठाकर खून की दलाली कर रहा आरोपी उस वक्त सुरक्षा कर्मियों के हाथों पकड़ा गया जब वह मरीज के परिजनों से खून का सौदा कर रहा था। सुरक्षा कर्मियों ने एक चोर को भी दबोचा है जिसके पास मोबाइल बरामद किया गया है।
सुरक्षा एजेंसी अधिकारी विकास नायडू को सूचना मिली कि मेडिकल अस्पताल में 65 साल का एक वृद्धा लंबे समय से खून की दलाली कर रहा है। सूचना के आधार पर सुपरवाइजर पंकज दुबे और दौलत सिंह के साथ मौके पर पहंुचा तो दलाल डाॅक्टर काॅलोनी निवासी छन्नू लाल रजक बरेला निवासी जोगेश चक्रवती से खून दिलवाने के नाम पर 5 हजार रूपए ले रहा था। आरोपी को 5 हजार रूपए लेते हुए दबोचा गया। इसी तरह पुलिस काॅलोनी निवासी सुखदेव बैन काफी समय से मेडिकल के वार्डो में घूमकर परिजनों का सामान चोरी कर रहा था। इसकी हरकतें कैमरे में भी कैद हुई जिसकी सरगर्मी से तालाश थी। सूचना मिली कि अटेंडर संगीता मेहरा का मोबाइल चुराकर सुखदेव बैन फरार हो गया। चोर को पकड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसी के सभी कर्मियों को अलर्ट किया गया और गेट से बाहर आते हुए उसे दबोचा गया।