जबलपुरमध्य प्रदेश
मेडिकल के छात्र ने जहर खाकर दे दी जान : रीवा से जबलपुर आकर कर रहा था पढ़ाई, तनाव में आकर उठाया आत्मघाती कदम

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत एक छात्र ने नीट का एग्जाम क्लियर ना होने के कारण, दवाईयों का घोल बनाकर पी लिया। जिसके बाद छात्र को आनन-फानन में भर्ती किया, जहां इलाज के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार राहुल कुमार ने बताया कि देवेन्द्र चौधरी उम्र 20 साल रीवा का रहवासी है और उसके फूफा का बेटा है। जो जबलपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। राहुल ने बताया कि देवेन्द्र का नीट का एग्जाम क्लियर नहीं हुआ। जिसके बाद वह तनाव में था।
थैलेसीमिया की दवाईयों का बनाया घोल
जानकारी अनुसार मृतक छात्र ने थैलेसीमिया की दवाईयों को एकसाथ किया और उसका घोल बनाकर पी गया। जिसके बाद छात्र को उल्टियां आने लगी। जिसे मेडिकल में इलाज हेतु भर्ती किया गया, जहां उसने अंतिम सांस ली।