मेडिकल अस्पताल में युवक और वृद्धा का कूल्हा एवं घुटना अत्याधुनिक एमएमआरटी तकनीक से सफल प्रत्यारोपण
जबलपुर यश भारत। 22 वर्षीय मरीज़ अजय जो की कुल्हे के एवैस्कुलर नेकरोसिस की समस्या से ग्रसित थे एवं 72 वर्षीय मरीज विमला पटेल घुटने की आर्थराइटिस से पीड़ित थीI जाच के उपरांत के पश्चात दोनों ही मरीजों में जोड़ प्रत्यारोपण की जरुरत बताई I सभी जाचों के पश्चात डॉक्टरों की टीम ने एक ही समय करीब सवा घंटे में कूल्हा एवं घुटना अत्याधुनिक एमएमआरटी तकनीक से सफलतापूर्वक सफल प्रत्यारोपण किया। दोनों सर्जरी अलग अलग ऑपरेशन थिएटर में एक साथ चिकित्सों की टीम ने पूरा किया I सम्भवत: ऐसा प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुआ है। सर्जरी के बाद दोनों मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य है। कुछ दिन में वे फिर से चल सकेंगे। इस ऑपरेशन में डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व करने वाले मेडिकल कॉलेज जबलपुर के जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. सचिन उपाध्याय के अनुसार इस प्रकार की शल्य क्रिया में चिकित्सों एवं अनेस्थ्सिया विभाग के बीच सामंजस्य का होना बहुत ज़रूरी है I इस प्रकार की सर्जरी से जोड़ प्रत्यारोपण मरीजों की मेडिकल कॉलेज में वेटिंग लिस्ट कम होती है ओर इसके साथ ही उन्हें तुरंत अपनी पीड़ा से मुक्ति मिलती है । मेडिकल अस्पताल में यह सर्जरी आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क की जा रही है। इस प्रकार की सर्जरी में बेस्ट क्वालिटी इम्प्लान्ट्स का उपयोग किया जाता है I उन्होंने बताया कि बड़े शहरों और अस्पतालों में ज्वाइंट रिप्लसेमेंट सर्जरी पर दो से तीन लाख और उससे अधिक रुपए खर्च होते हैं। इस प्रकार की अत्याधुनिक सुविधा मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध करने का श्रेय प्रत्यारोपण टीम के अलावा अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ अशोक विद्यार्थी , अधीक्षक डॉ अरविन्द शर्मा एवं डीन डॉ गीता गुइन को जाता है I जिनके अथक प्रयासों के कारण ही ये सुविधा मरीजों को निशुल्क उपलब्ध हो पाई है I