मूंग उपार्जन के लिए भटक रहे किसान, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष से बताई परेशानी, समस्या के निराकरण का दिया आश्वासन
कटनी, यशभारत। जिले में इस समय मूंग उपार्जन का काम चल रहा है लेकिन मंूग उपार्जन के लिए किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को कई-कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है, इसके बाद भी उनकी उपज खरीदने की संभावना नहीं रहती। जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा शनिवार को जब कटनी-रोड स्थित पूजा वेयर हाऊस पहुंचे तो यहां बड़े पैमाने पर अनियतिताएं देखने को मिली। यहां किसानों ने श्री विश्वकर्मा को बताया कि एक महीने से मंूग लेकर यहां आए हैं लेकिन खरीदी प्रभारी द्वारा मंूग की खरीदी नहीं की जा रही है। किसानों ने बताया कि बरसात की वजह से मंूग खराब होकर सडऩे की स्थिति में है। किसानों की परेशानियों को देखते हुए जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने मौके पर जिम्मेदार अधिकारियों से बात करते हुए किसानों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए कहा। किसानों ने यह भी बताया कि अब स्लॉट का समय भी निकल चुका है। जिससे परेशानियां बढ़ गई हैं। जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि इस पूरे मामले से मुख्यमंत्री मोहन यादव को अवगत कराकर किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास किया जाएगा।