जबलपुरमध्य प्रदेश
मुझे डॉन समझो अब : पिस्टल लेकर घूम रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा, कहा- मेरी पहुंच ऊपर तक

जबलपुर, यशभारत । अधारताल थाना अंतर्गत व्हीकल रेलवे पुल के नीचे, काली मंदिर के पास खड़े होकर अपने आप को डॉन घोषित कर चुके एक बदमाश को पुलिस ने उस वक्त दबोच लिया जब वह देशी पिस्टल लहराकर लोगों को गोली मार देने की धमकियां दे रहा था। पकड़े गए आरोपी के पास पिस्टल के साथ ही चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सागर चौधरी 28 साल, चौधरी मोहल्ला बेलबाग थाने का रहवासी है। जो काली मंदिर के पास देसी पिस्टल लेकर लोगों को धमकियां दे रहा था। जिनकी शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिस्टल और कारतूस जब्त करते हुए आरोपी को दबोच लिया। पकड़े गए आरेापी से पूछताछ जारी है।