मुख्यमंत्री ने की धनोरा में कॉलेज खोलने की घोषणा, कहा – 10 से ज्यादा गायें जो पालेगा, सरकार उनको अनुदान देंगी और दूध भी खरीदेगी

सिवनी lमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सिवनी पहुंचे जहां उन्होंने धनौरा में कॉलेज खोलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा- सिवनी में मेडिकल कॉलेज का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा। बरघाट में कांचनामंडी जलाशय में नहर प्रणाली को पूरा कराया जाएगा। संजय सरोवर बांध में फ्लोटिंग सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा।

सीएम ने कहा- विकास के काम में हम कोई बीजेपी-कांग्रेस नहीं करेंगे। हम दूध खरीदने पर बोनस देंगे। गौशाला बनाएंगे। 10 से ज्यादा गायें जो पालेगा, सरकार उनको अनुदान देंगी और दूध भी खरीदेगी। आजादी तो 1947 में आ गई थी लेकिन गांव का आदमी घर बनाए तो बैंक में उसका कोई कीमत नहीं होती थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना भेदभाव गांव में मकान मालिकों को स्वामित्व का अधिकार दिया है। आज के कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के 15 लाख 60 हजार ग्रामीणों को भूमि अधिकार मिला है। यह भू-अधिकार नहीं, स्वाभिमान का अधिकार है।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा- हर खेत को पानी, हर हाथ को काम हमारी सरकार के संकल्प हैं। हमने ढाई लाख पदों पर भर्ती की योजना बनाई है। एक लाख पद इसी साल भरेंगे। पीएससी के माध्यम से लघु, मध्यम समेत सभी श्रेणी के पद जल्दी भरे जाएंगे।