मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रायपुर के कवर्धा कबीरधाम और छिंदवाड़ा की विधानसभाओं में चुनाव में करेंगे प्रचार
भोपाल यश भारतl
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 6 अप्रैल शनिवार को छत्तीसगढ़ के कवर्धा – कबीरधाम और छिंदवाड़ा लोकसभा की विधानसभाओं में प्रचार करेंगे l
मुख्यमंत्री डॉ यादव प्रातः 9 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 9.45 बजे ईदगाह हिल्स स्थित कैंसर अस्पताल के पास आयोजित भाजपा के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जी प्रातः 10.30 बजे भोपाल से रायपुर छत्तीसगढ़ रवाना होकर दोपहर 12 .40 बजे कवर्धा जिला कबीरधाम पहुंचकर सरदार पटेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
दोपहर 2.25 बजे रायपुर से नांदनवाडी जिला पांढुर्ना रवाना होंगे। दोपहर 3.45 बजे नांदनवाडी में आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 4.40 बजे पांढुर्ना जिला भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। रोड़ शो और नुक्कड़ सभा संबोधित करेंगे।
शाम 6 बजे ग्राम राजना आश्रम में परमपूज्य गुरुजी से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री जी शाम 6.30 बजे जामसांवली श्री हनुमान मंदिर पर दर्शन-पूजन करेंगे। शाम 7 बजे सौंसर पहुंचकर और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव सौंसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नवनिर्मित क्षेत्रीय विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। गांधीचौक में सभा और रोड शो में शामिल होंगे।रात्रि 10.45 बजे भोपाल पहुचेंगे।