मुंबई से जा रहा था घर : रास्ते में ही युवक की थम गईं सांसें, ट्रेन की पटरियों में मिला दो टुकड़ों में बंटा हुआ शव
जबलपुर, यशभारत। उत्तरप्रदेश से रोजगार की तलाश में निकला युवक, मुंबई से खुशी-खुशी घर लौट रहा था, उसने घर पर फोन कर भी बताया था कि वह जल्द ही आ जाएगा। लेकिन अब युवक के शव को घर भेजने की तैयारी है। पूरा मामला कछपुरा रेलवे लाइन का है, जहां बीती रात एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस बल को युवक की पेंट की जेब से आईडी आई मिली, तब कहीं शिनाख्तगी हो सकी। बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन के गेट से गिरकर, पटरियों के बीच में आ गया, जहां उसकी लाश दो टुकड़ों में बंट गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
लार्डगंज पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम लड़पाणी थाना खीरी, उत्तर प्रदेश निवासी 20 वर्षीय युवक सोनू चमार पिता वैजनाथ चमार मुंबई से अपने घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि वह गेट में खड़े होकर यात्रा कर रहा था। तभी युवक का पैर फिसल गया और वह सीधे पटरियों में फंस गया। जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
परिजनों से किया जा रहा संपर्क
पुलिस ने बताया कि युवक का शव मिलने के बाद उसके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। यहां शून्य की कायमी कर, अग्रिम जांच हेतु डायरी भेजी जा रही है।
्युवक की तरक्की से थे खुश
पुलिस ने बताया कि कुछ ही समय पहले युवक उत्तर प्रदेश के गांव से रोजगार की तलाश में मुंबई पहुंचा था और वहां नौकरी मिलने के बाद छुट्टी लेकन घर लौट रहा था, पूरा परिवार युवक की तरक्की से खुश था। लेकिन दर्दनाक हादसे में युवक की मौत के परिवार परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।