जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
मिट्टी ढहने से दबा युवक ….मौतः पुताई के लिए मिट्टी लाने गया था, क्षेत्र में सनसनी
दमोह lदमोह में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुताई के लिए मिट्टी लाने गई युवक की मिट्टी में दबने से मौत हो गई जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।
जानकारी अनुसार आज सुनार नदी किनारे मिट्टी का एक हिस्सा ढह गया। इसमें दबकर युवक की मौत हो गई। युवक यहां मिट्टी लाने गया था। घटना हटा थाना क्षेत्र के कांटी गांव में सुबह करीब 9 बजे की है।