मासूम का मार्मिक आग्रह : 4 साल के बच्चे ने रोते हुए पिता से कहा, ‘पहले तुम दारू पीना छोड़ो फिर हम जाएंगे स्कूल’, वीडियो हुआ वायरल….

ग्वालियरl सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बच्चे के वीडियो में बच्चा पीछे चल रहे अपने पिता से कहते हुए दिख रहा है कि तुम शराब क्यों पीते हो, तुम शराब पीना बंद कर दो, हम स्कूल चले जाएंगे।
शराब देश के लाखों-करोड़ों परिवारों को बर्बाद कर रही है। गांव-गांव शराब की दुकानें खुलती जा रही है। इस बुराई से समाज को बचाने के लिए सामाजिक संस्थाएं तमाम प्रयास कर रही हैं लेकिन अब बच्चे तक अपने पिता के शराब पीने की लत से इतने परेशान हो गए है कि वे भी खुलाकर अपनी बात अपने मासूम अंदाज में कह रहे हैं।
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें अपनी मां के साथ स्कूल जा रहा एक बच्चा अपने पिता की शराब पीने की लत के कारण स्कूल जाने से मना कर रहा है। वह रोते हुए कह रहा है कि वह ( पिता) शराब पीना बंद कर दे तब वह स्कूल जाएगा। यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
नन्हा बच्चा पिता को समझा रहा है
इस वायरल वीडियो मे , एक महिला अपने बच्चे को स्कूल ले जा रही है। बच्चा जोर जोर से रो रहा है और नहीं जाने की जिद कर रहा है। मां उसे समझाते और खींचते हुए स्कूल की तरफ ले जा रही है। बच्चा पीछे चल रहे अपने पिता से कहते हुए दिख रहा है कि तुम शराब क्यों पीते हो, तुम शराब पीना बंद कर दो, हम स्कूल चले जाएंगे। पीछे से उसके पिता की आवाज़ आ रही है जो कह रहा है, छोड़ देंगे, तुम स्कूल जाओ।
बच्चे की अपील ने किया असर, वीडियो हुआ वायरल
एक चार साल के बच्चे का शराब के खिलाफ मार्मिक आग्रह करता यह मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चा अपने पिता की शराब पीने की लत से बहुत खफा नजर आ रहा है। यह वीडियो ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील के सहारन गांव का बताया जा रहा है।