मालगाड़ी के इंजन से टकराने के बाद हवा में लहराया अधेड़. मौत

जबलपुर यश भारत
जल्दबाजी के चक्कर में एक अधेड़ रेलवे लाइन की पटरी के किनारे किनारे चल रहा था इसी दौरान वहां से गुजरी एक मालगाड़ी इंजन से टकरा गया जिससे वह हवा में लहराते हुए करीब 15 फीट दूर जा गिरा इस दुर्घटना में उसके सिर एवं शरीर के अन्य अंगों में गंभीर रूप से चोट आने के कारण मौके पर ही अधिक रक्तस्राव हो गया और उसकी मौत हो गई उक्त दुर्घटना बीती रातजबलपुर रेल मंडल के गाडरवारा जीआरपी थाने के अंतर्गत की है/
इस संबंध में गाडरवारा जीआरपी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात एक अज्ञात अधेड़ उम्र करीब 45 वर्ष रेलवे स्टेशन बोहानी के पास अब लाइन के किनारे किनारे चल रहा था इसी दौरान पीछे से आ रही एक मालगाड़ी इंजन से वह टकरा गया जिससे वह चलकर काफी दूर जा गिरा और उसकी मौत हो गई इस दुर्घटना की खबर किसी ने बोहानी स्टेशन मास्टर को दी जिसके बाद गाडावारा जीआरपी मौके पर पहुंची और प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी है जीआरपी के अनुसार मृतक सफेद कलर बनियान एवं काई कलर का पैंट पहने हुए उसके पास कोई ऐसे कागजात नहीं मिले जिसके आधार पर पहचान हो सके जीआरपी द्वारा इस घटना की सूचना आसपास के ग्रामीणों को भी दी गई है किंतु अभी तक उसकी कोई पहचान नहीं हो पाई है जीआरपी मर्ग कायम कर पड़ताल शुरू कर दी है/