देश

मानव जाति के कल्याण के लिए होता है संतों का प्राकट्य, हरे माधव दरबार में मना संत ईश्वरशाह का जन्मदिन

कटनी। हरेमाधव परमार्थ सत्संग समिति द्वारा माधवनगर दरबार में सतगुरु सांई ईश्वरशाह साहिब के पावन सानिध्य में प्राकट्य दिवस मनाया। सोमवार को हरेमाधव दरबार साहिब में प्राकट्य दिवस मनाया गया इस सुअवसर पर देश के अनेक नगरों से हरेमाधव श्रद्धालु पधारे जिनके ठहराव एवं आहार की व्यवस्था हरेमाधव परमार्थ सत्संग समिति माधवनगर कटनी के द्वारा की गई। हरेमाधव दरबार साहिब से शोभायात्रा प्रारम्भ हुई जिसमें सुसज्जित रथ पर सतगुरु जी विराजमान सब पर मेहर बरसाते रहे शोभायात्रा में सर्वप्रथम समिति के पदाधिकारी, ईश्वरनादम् पथक की संगीतमय प्रस्तुतियां, हरेमाधव यूथ एवं हरेमाधव रुहानी बाल संस्कार के बाद गोपालों ने विभिन्न क्षेत्रों की पारम्परिक वेशभूषा में अपनी नृत्य प्रस्तुति देते हुए अपने निर्मल भाव पावन श्री चरणों में समर्पित करते रहे, शोभायात्रा बाबा माधवशाह चिकित्सालय के सामने सुसज्जित पंडाल पहुंची ।
हरेमाधव सत्संग की शुरुआत अरदास मेरे सतगुरां हम शरण तेरी आए से हुई तत्पश्चात चरण वंदना, नमन, हरेमाधव भजन राग, संकीर्तन, हरेमाधव सद् ग्रंथ वाणियों का गायन कर उनके अर्थो , महिमाओ का वाचन किया, । आरत वंदन, रुहानी परिवार का स्वागत, हरेमाधव रुहानी बाल संस्कार के नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियां,, अनेक संगतों द्वारा केक कटवाया गया, भजनों पर श्रद्धालु झूमते नाचते हुए भाव भक्ति से खुशियां मनाई। सभी संगतों ने सतगुरु जी से आशीर्वाद प्राप्त कर हरेमाधव ब्रम्हभोज से मुख पवित्र किया।इसके साथ सुभाषचौक एवं गुरुनानक मार्केट में भंडारा प्रसाद वितरण कर श्रद्धालुओं ने प्राकट्य दिवस पर खुशियां मनाई। बाबा माधवशाह चिकित्सालय में
कटनी ब्लड डोनर्स एंड वेलफेयर सोसायटी एवं हरेमाधव श्रद्धालुओं ने संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर बाबा माधवशाह चिकित्सालय में आयोजित किया गया जिसमें 137 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

Screenshot 20241119 183639 WhatsApp2 Screenshot 20241119 183629 WhatsApp2 Screenshot 20241119 183652 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button