माध्यमिक शालाओं में शिक्षक करेंगे टेबलेट से काम : जिले के 645 शिक्षक-शिक्षिकाओं में से 476 ने टेबलेट लेने के लिए दी सहमति
सिवनी यश भारत:- प्राथमिक शालाओं के शिक्षक-शिक्षिकाओं के बाद अब माध्यमिक स्कूलों को भी टेबलेट दिए जा रहे हैं।प्राथमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को टेबलेट लेने के लिए 10 हजार रुपये तक दिए गए थे जबकि माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को 15 हजार रुपये तक का टेबलेट लेने की छूट दी गई है। जिले के 645 शिक्षक-शिक्षिकाओं में से 476 ने टेबलेट लेने के लिए सहमति दी थी जिसमें से अब तक 440 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने टेबलेट ले लिए हैं।
जिला शिक्षा केंद्र के जिला समंवयक महेश बघेल ने बताया है कि इन टेबलेट के माध्यम से शिक्षक-शिक्षिकाएं राज्य शिक्षा केंद्र से आनलाइन मिलने वाली शिक्षण सामग्री बच्चों तक पहुचाएंगे। साथ ही शिक्षा विभाग के डिजीलेप एप में उपलब्ध शिक्षण सामग्री से बच्चों को पढ़ाएंगे। इसके अलावा शिक्षकों की प्रोफाइल अपडेट, परीक्षा परिणामों की एंट्री, आनलाइन हाजिरी, छात्रवृत्ती, व्यवसायिक प्रशिक्षण विभिन्न योजनाओं के साथ अन्य गतिविधियां समेत अन्य कार्य भी टेबलेट से होंगे।
सत्यापन के बाद मिलेगी राशि:-
माध्यमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को टेबलेट खरीदने पर 15 हजार रुपये दिए जाने हैं, लेकिन इसके लिए टेबलेट खरीदने का जीएसटी नंबर वाला बिल होना आवश्यक है। वहीं मुख्यालय समेत जिले की अनेक दुकानों में शिक्षक-शिक्षिकाओं को जीएसटी वाले बिल नहीं मिल रहे हैं। वहीं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा टेबलेट खरीदने के कारण बाजार में टेबलेट के दाम भी बढ़ गए हैं।नगर की दुकानों में टेबलेट की कमीं के कारण दाम अधिक लिए जा रहे हैं।कई दुकानों में निर्धारित मूल्य से अधिक दाम में टबलेट बेचे जा रहे हैं। खरीदे गए टेबलेट के भुगतान के लिए बिलों के सत्यापन का कार्य जारी है। जिले के विकासखंडों में टेबलेट के बिलाें का सत्यापन किया जा रहा। जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जीएसटी नंबर का बिल जमा किए हैं उनके खातों में 15 हजार रुपये की राशि आएगी। ऐसे में बिना जीएसटी नंबर के बिल लिए टेबलेट लेने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
चार साल बाद शिक्षकों के हो जाएंगे टेबलेट:-
योजना में क्रय किए गए टेबलेट चार साल के उपयोग के बाद शिक्षकों के ही हो जाएंगे। टेबलेट की कार्यशीलता अवधि चार वर्ष मानते हुए राज्य स्तर से चार साल तक टेबलेट को ट्रेक किया जाएगा। इसके बाद टेबलेट का मूल्य शून्य माना जाएगा, अर्थात चार साल के बाद टेबलेट का उपयोग शिक्षक स्वयं के कार्य के लिए कर सकेंगे।शिक्षकों को सुविधा दी गई है कि वे चाहें तो अतिरिक्त राशि लगाकर टेबलेट क्रय कर सकते है। इसका लाभ उठाते हुए कई शिक्षकों ने अच्छी कंपनियों के महंगे टेबलेट खरीदे हैं।
जिले में टेबलेट क्रय करने की स्थिति:-
ब्लाक – कुल शिक्षक – सहमती दी – टैबलेट खरीदे
बरघाट – 84 – 69 – 68
छपारा – 62 – 43 – 41
धनोरा – 42 – 30 – 29
घंसौर – 57 – 40 – 35
केवलारी – 54 – 43 – 39
कुरई – 100 – 74 – 66
लखनादौन – 100 – 78 – 73
सिवनी – 146 – 99 – 89
कुल – 645 – 476 – 440