माढोताल मैं 25 लाख की जालसाजी :कूट रचित दस्तावेज तैयार कर सवा करोड रुपए में कर दिया जमीन का सौदा

जबलपुर यश भारत। माढोताल में कूट रचित दस्तावेज तैयार कर एक शातिर जालसाज के द्वारा 25 लाख रुपए हड़पने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है एक जालसाज ने दूसरे की जमीन का फर्जी वसीयतनामा तैयार किया और उक्त जमीन का सवा करोड रुपए में सौदा कर दिया पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधडी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि बिहारी लाल रजक ने शिकायत दर्ज कराई है कि घमापुर निवासी राजेंद्र तिवारी ने माढोताल मैं उसे एक जमीन दिखाई और उक्त जमीन का फर्जी वसीयतनामा दिखाते हुए जमीन बेचने की बात कही| इसके बाद राजेंद्र तिवारी ने बिहारी लाल रजक से उक्त जमीन का सौदा 1 करोड़ 25 लाख रुपए में तय कर लिया।
उसके बाद अलग अलग तारीखों में राजेंद्र तिवारी ने 25 लाख रुपए बिहारी लाल रजक से ले लिए|रुपए लेने के बाद भी राजेंद्र तिवारी रजिस्ट्री नहीं करा रहा था| जिसके बाद संदेह होने पर बिहारी लाल ने पतासाजी की तो पता चला कि राजेंद्र तिवारी ने फर्जी वसीयतनामा तैयार करके उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए 25 लाख रुपए हड़प लिए हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी राजेंद्र तिवारी की तलाश शुरू कर दी है।