माढोताल में युवती से ज्यादती, एक ही कंपनी में कार्य करते हुए प्रेम जाल में फांसकर बनाया हवस का शिकार

जबलपुर, । एक ही कंपनी में कार्य करते हुए युवती को प्रेम जाल में फांसा और फिर घर लाकर उसके साथ ज्यादती कर दी। पूरा मामला माढोताल थाने का है। आरोपी युवक पिछले चार सालों से उसके साथ ज्यादती कर रहा था और जब पीडि़ता ने विवाह कर लेने की बात कही तो आरोपी साफ मुकर गया। जिसके बाद पीडि़ता रोते हुए थाने पहुंची। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साउथ सिविल लाइन निवासी 26 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह प्राइवेट जॉब करती है। उसके साथ ही 26 वर्षीय युवक भी जॉब करता है। जिसने उसे करीब चार वर्ष पहले प्रेम के जाल में फांसा और फिर उसके साथ ज्यादती कर दी।
बहाने से ले गया घर
बताया जाता है कि आरोपी ने पहले तो युवती को प्रेम जाल में फांसा और फिर बहाने से उसे घर ले गया जहां उसके साथ जबरदस्ती ज्यादती कर दी। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी युवक ने विवाह का झांसा देकर चुप करा दिया।
नहीं मान रहे परिजन
बताया जाता है कि पहले तो युवक ने विवाह का झांसा दिया लेकिन जब समय बीतता गया तो आरोपी ने परिजनों को मनाने का बहाना बनाया। लेकिन बाद में युवती ने जब दबाव बनाया तो आरोपी ने विवाह करने से मना कर दिया। जिसके बाद पीडि़ता शिकायत लेकर थाने पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।







