माढोताल में युवक की दर्दनाक मौत : लोडिड वाहन ने मारी टक्कर, निकल आईं अतडिय़ां, इलाज के दौरान तोड़ा दम
जबलपुर, यशभारत। माढोताल थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में दर्दनाक मौत हो गयी। दरअसल ग्राम सांगा में विगत दिवस एक लोडिड वाहन ने युवक को सीधी टक्कर मार दी थी। हादसे के दौरान युवक गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया, जहां से जबलपुर निजी अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन घटना में खून अधिक बहने के कारण युवक को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर, डायरी संबंधित थाने स्थानांतरित कर दी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि हर्षबंधन सिंग पिताकांपे सिंग 23 साल निवासी कटंगी ने सूचना दी कि बलराम यादव पिता अनारी लाल यादव 40 वर्ष, ग्राम सांगा, तेन्दुखेड़ा का निवासी था। जिसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान नहीं युवक ने दम तोड़ दिया। ग्राम सांगा में घर जाते हुए युवक, एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।