जबलपुरमध्य प्रदेश
माढोताल में बाइक सवार दंपत्ति को कार चालक ने मारी टक्कर : पत्नी, बेटी को गंभीर चोट, मामला दर्ज

जबलपुर, यशभारत। थाना माढ़ोताल में बाइक सवार दंपत्ति को एक बेकाबू कार चालक ने कटंगी रोड पर पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीनों बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय महिला निवासी संस्कार सिटी माढोताल ने बताया कि अपने पति राहुल नाहरकर के साथ बाइक क्रमांक एमएच 12 एमयू 7571 में अपनी बच्ची कियाशा के साथ पीछे बैठकर काम से शहर की ओर जा रहे थे। रात में कटंगी रोड पुलिया के पास संस्कार सिटी पहुंचे तभी पीछे से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीएम 0579 के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सहित गिर गये, गिरने से तीनों को गंभीर चोट आ गयीं।